IPL 2020 CSK vs MI: जानिए क्या हो सकती है Chennai और Mumbai की Playing XI | वनइंडिया हिंदी

2020-10-23 156

Chennai Super Kings, who somehow have contrived to find themselves at the bottom of the IPL 2020 Points Table, a place they likely have never seen before. Meeting Mumbai Indians in Sharjah on Friday won't make things any better. Mumbai, on the other hand, would be wondering how they managed to lose to Kings XI Punjab in an insane double Super Over. This question comes in especially since they were chasing only five runs in the first Super Over but still didn't make it.

इंडियन प्रीमियर लीग 2020 के 40 वें मैच में मुंबई इंडियंस का सामना चेन्नई सुपर किंग्स से है, चेन्नई सुपर किंग्स का इंडियन प्रीमियर लीग के इस सत्र में अभियान बद से बदतर होता जा रहा है और शुक्रवार कोशारजाह में होने वाले मुकाबले में गत चैम्पियन मुंबई इंडियंस के खिलाफ उम्मीद है कि वह अपने कुछ युवा खिलाड़ियों को आजमाए। हालांकि कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मिली हार के बाद स्वीकार किया कि सत्र उनके लिए शायद खत्म हो चुका है लेकिन टीम अगर अपने बचे हुए चारों मैच जीत ले तो भी वह 14 प्वॉइंट्स हासिल कर सकती है जिससे उन्हें अगर-मगर से प्लेऑफ में जगह बनाने का मौका मिल सकता है।

#IPL2020 #CSKvsMI #PlayingXI